Satya Nadella: एआई मानदंडों पर भारत-अमेरिका के बीच सहयोग जरूरी, मुंबई में कार्यक्रम के दौरान बोले सत्य नडेला

0
124
Satya Nadella: एआई मानदंडों पर भारत-अमेरिका के बीच सहयोग जरूरी, मुंबई में कार्यक्रम के दौरान बोले सत्य नडेला
Image Source : jagran.com

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष व सीईओ सत्य नडेला ने बुधवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संबंधित नियमों और मानदंडों पर भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने की पैरवी करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के लिए यह जरूरी है कि वे इस पर सहयोग बढ़ाएं और वैश्विक स्तर पर मानदंड व नियमों को तय करें।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत में पले-बढ़े नडेला ने कहा कि एआई पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापक साझेदारी से आर्थिक वृद्धि के समान वितरण में भी मदद मिल सकती है। मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नडेला ने कहा कि एआई एक शक्तिशाली तकनीक है, जिसे दुनिया के हर कोने में तेजी से प्रसारित किए जाने की जरूरत है।

हालांकि, साथ ही इसके जिम्मेदारी व जवाबदेहीपूर्ण विकास व नियंत्रण की भी जरूरत है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इसके साथ ही नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 2025 तक भारत में 20 लाख लोगों को एआई में दक्ष बनने के लिए अवसर व प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने भारत को उच्च वृद्धि दर वाले बाजारों में से एक बताते हुए कहा कि एआई की मदद से देश में जीडीपी वृद्धि की गति को बढ़ाने में और मदद मिल सकती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here