मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेट बैंक ग्राहकों को लगातार दूसरे महीने यह झटका लगा है। इससे पहले जनवरी में भी बैंक ने एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते ही रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की थी। मीडिया की माने तो, भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ग्राहकों के लिए आज एक बुरी खबर आई है। बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहकों को अब लोन की ज्यादा किस्तें चुकानी होंगी। बैंक ने लगातार दूसरे महीने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। बैंक द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आज से बैंक की एमसीएलआर दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है। एमसीएलआर दरें बढ़ने से अब बैंक के मौजूदा एवं नए कर्ज महंगे हो गए हैं।
रिजर्व बैंक देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार बड़े प्रयास कर रहा है। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मई से लेकर अब तक अपने रेपो रेट में कुल 2.50 फीसदी का इजाफा किया है। मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने 8 फरवरी, 2023 में एक बार फिर अपने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी जुड़ गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, आदि की ईएमआई में इजाफा होगा। मीडिया की माने तो, नये रेट्स 15 फरवरी, 2023 यानी आज से लागू हो गए है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें