SCO Summit 2022 : SCO समिट में भाग लेने उज्बेकिस्तान जाएंगे PM मोदी

0
224

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी SCO परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की होने वाली 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर यह दौरा करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में 15 और 16 सितंबर को SCO की बैठक होने जा रही है। मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए उज्बेकिस्तान जायेंगे। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात होगी।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम एससीओ परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की होने वाली 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर जा रहें हैं। ये शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद में होनी है। इस दौरान सबकी निगाहें पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन के मुलाकात पर टिकी होंगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here