SEBI ने Fortis Healthcare मामले में 5 फर्मों को भेजा नोटिस

0
115

Fortis Healthcare से जुड़े फंड हेराफेरी और इसे छिपाने के लिए गलत बयानी करने के मामले में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 5 फर्मों को 15 दिन के अंदर 5.7 करोड़ रुपये चुकाने का निर्देश दिया है। मीडिया की माने तो, मार्केट रेगुलेटर ने तय समय के अंदर जुर्माने की राशि नहीं चुकाने पर फर्मों की संपत्तियों एवं बैंक अकाउंट को कुर्क करने की चेतावनी दी है। SEBI द्वारा जिन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है उनमें सौभाग्य बिल्डकॉन, जॉल्टन प्रॉपर्टीज, टाइगर डेवलपर्स, टॉरस बिल्डकॉन और रोजस्टार मार्केटिंग शामिल हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Fortis Healthcare से जुड़े फंड हेराफेरी और इसे छिपाने के लिए गलत बयानी करने के मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड  ने पांच फर्मों को 15 दिन के अंदर 5.7 करोड़ रुपये चुकाने का निर्देश दिया है। बाजार नियामक ने तय समय के अंदर जुर्माने की राशि नहीं चुकाने पर फर्मों की संपत्तियों एवं बैंक खातों को कुर्क करने की चेतावनी दी है। नोटिस भेजी जाने वाली कंपनियों के नाम सौभाग्य बिल्डकॉन, जॉल्टन प्रॉपर्टीज, टाइगर डेवलपर्स, टॉरस बिल्डकॉन और रोजस्टार मार्केटिंग हैं। जारी नोटिस में SEBI ने इन इकाइयों को 15 दिन में 5.7 करोड़ रुपये चुकाने का निर्देश दिया। इसमें हर्जाने के अलावा ब्याज भी शामिल है। इस राशि को जमा नहीं करने पर SEBI कंपनियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर उनकी नीलामी कर राशि की वसूली करेगी। इसके अलावा कंपनियों के बैंक खातों को भी जब्त कर लिया जाएगा। बाजार नियामक ने राशि की भरपाई के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी और हिरासत में लेने का विकल्प भी रखा है। मीडिया सूत्रों  की माने तो, SEBI ने जून महीने में ही इस मामले में चार अन्य कंपनियों को नोटिस भेजा था। SEBI ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के कोष की हेराफेरी और धोखाधड़ी को छिपाने के लिए गलतबयानी से संबंधित एक मामले में कुल 32 फर्मों पर 38.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। पांचों कंपनियों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था। यह जुर्माना एफएचएल के कोष को आरएचसी होल्डिंग के खाते में भेजने के लिए अनुचित तरीके अपनाने पर लगाया गया था। इस दौरान करीब 397 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की गई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here