गुरुवार को शेयर बाजार कमजोर होकर लाल निशान पर बंद हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन Sensex 284.26 (-0.45%) अंक टूटकर 63,238.89 अंकों के लेवल पर जबकि Nifty 85.60 (-0.45%) अंक कमजोर होकर 18,771.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान मेटल्स और मीडिया सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर पीएसयू बैंक इंडेक्स के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की सुबह Sensex अपने नए ऑल टाइम हाई 63,601.71 के स्तर पर खुला हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली दिखने लगी और बाजार लाल निशान में आ गया और दिनभर की उठापटक के बाद लाल निशान पर ही बंद हुआ। रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 81.96 रुपये के लेवल पर बंद हुआ वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 81.96 रुपये (अस्थायी) पर बंद हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें