आज शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही, ये 19,365 के स्तर पर बंद हुआ। वीकली एक्सपायरी के दिन आज भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखी गई। मीडिया की माने तो, बीएसई सेंसेक्स 108.15 अंक टूटकर 65,431.27 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 37.00 अंक की कमजोरी के साथ 19,428.00 अंक पर कारोबार करता देखा गया।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स नुकसान में थे। वहीं टाइटन, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें