शेयर बाजार में आज गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 28 अंक की गिरावट रही, ये 21,697.45 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, बजट पेश होने से पहले सुबह बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में ही केवल तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 20 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है। वहीं एनएसई निफ्टी के 50 में से 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 शेयर गिरावट के साथ बंद हो पाए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से Paytm की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। BLS ई-सर्विसेस लिमिटेड के IPO में निवेश करने का आज आखिरी मौका था। यह IPO 30 जनवरी को ओपन हुआ था, जो आज 1 फरवरी को क्लोज हो गया। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹310.91 करोड़ जुटाना चाहती है। 6 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें