आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी और सेंसेक्स ने नुकसान में कारोबार बंद किया है। सेंसेक्स 365 अंक फिसलकर 65,322 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 114 अंकों की गिरावट देखने को मिली, ये 19,428 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही जबकि पीएसयू बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबार में IndusInd Bank, NTPC, SBI Life Insurance, Divis Labs और Asian Paints निफ्टी के स्तर पर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ HCL Technologies, Titan Company, Power Grid Corporation, Tata Steel और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे। इससे पहले कल यानी गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 307 अंक टूटकर 65,688 के स्तर पर बंद हुआ था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें