Sensex Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 77,341 पर बंद

0
40

शेयर मार्केट में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 131 अंक की तेजी के साथ 77,341 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की बढ़त रही। ये 23,537 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है। आज ऑटो, एनर्जी और FMCG शेयर्स में ज्यादा तेजी रही। M&M के शेयर में आज 2.86% की बढ़त देखने को मिली है।

आज के ट्रेड में ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, रिटेल एस्टेट और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है जबकि आईटी, मेटल्स, मीडिया, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के सत्र में मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी रही जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स गिरकर बंद हुआ है। आज 4155 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2109 तेजी के साथ और 1886 गिरकर बंद हुए। 419 स्टॉक्स अपर सर्किट के साथ क्लोज हुआ जबकि 237 में लोअर सर्किट लगा है। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 तेजी के साथ तो 11 गिरकर क्लोज हुआ है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here