बीते छह दिनों से जारी रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को Sensex 887.64 (1.31%) अंकों की गिरावट के साथ 66,684.26 अंकों के लेवल पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर Nifty 234.15 (1.17%) अंक फिसलकर 19,745 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में चार प्रतिशत जबकि रिलायंस के शेयरों में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान Sensex में 1000 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई।
मीडिया की माने तो, Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं L&T, ONGC, NTPC, SBI और BPCL निफ्टी का टॉप गेनर है। कारोबार के अंत में Sensex 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745.00 के स्तर पर बंद हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें