शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 306 अंक की तेजी के साथ 65,982 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही, यह 19,765 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में तेजी और 8 शेयर में गिरावट देखने को मिली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीसीएस सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में 2.32 फीसदी से 2.82 फीसदी तक की तेजी आई। बजाज फाइनेंस करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ। एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाटा मोटर्स जैसे शेयर भी अच्छे फायदे में रहे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक को सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी का घाटा हुआ। पावरग्रिड कॉरपोरेशन भी एक फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें