महीने के पहले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 555 अंक की तेजी के साथ 65,387 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 181 अंक की तेजी देखने को मिली, यह 19,435 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयर तेजी में रहे। सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 4 को छोड़ बाकी 26 कंपनियों के शेयर मजबूती में रहे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबार समाप्त होने के बाद सिर्फ एलएंडटी, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ही नुकसान में रहे। आज के कारोबार में मेटल स्टॉक्स में शानदार तेजी रही। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील दोनों के शेयर 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे। मारुति सुजुकी के शेयरों में अपवार्ड ट्रेंड बरकरार रहा। बैंकिंग और आईटी शेयरों ने भी आज अच्छा प्रदर्शन किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें