शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का लेवल छुआ। हालांकि इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 545 अंक की तेजी के साथ 79,986 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 162 अंक की तेजी रही। ये 24,286 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिली।
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी बैंकिंग शेयरों में रही जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.77 फीसदी की उछाल के साछ बंद हुआ है। इसके अलावा फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑटो और आईटी शेयर तेजी के साथ बंद हुए। केवल मीडिया शेयरों में गिरावट रही। आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भई जोरदार तेजी रही। इंडिया Vix 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें