शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 89 अंक की तेजी के साथ 72,101 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की बढ़त रही, ये 21,839 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।
जानकारी के अनुसार, आज ऑटो और पावर शेयर्स में ज्यादा तेजी रही। मारुति के शेयर ने आज 12,025 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आया और 328.20 रुपए (2.83%) बढ़कर 11,925 रुपए पर बंद हुआ। पेटीएम के शेयर में आज 3.54% की तेजी रही। इस कारोबारी हफ्ते में अब तक इसमें 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। यस सिक्योरिटीज ने आज बाजार में लिस्टिंग के बाद से पहली बार पेटीएम को 505 रुपए का लक्ष्य मूल्य देते हुए अपग्रेड किया है और ‘buy’रेटिंग दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें