शेयर बाजार में बुधवार (20 दिसंबर) को करीब 1.50% की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 930 की गिरावट के साथ 70,506 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 302 अंक की गिरावट रही। यह 21,150 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,913.07 और निफ्टी ने 21,593.00 का स्तर छुआ था। वहीं स्टॉक एक्सचेंज पर आज डोम्स इंडस्ट्रीज का शेयर 77.22% ऊपर 1,400 रुपए लिस्ट हुआ। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 536.05 रुपए (67.85%) की बढ़त के साथ 1326.05 रुपए पर बंद हुआ। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडस टॉवर्स, पीरामल एंटरप्राइज, जी एंटरटेनमेंट और इंडिया सीमेंट्स क्रमशः 11.64 फीसदी, 8.57 फीसदी, 8.5 फीसदी, 7.95 फीसदी और 7.93 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



