हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Sensex 502.01 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 66,060.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं दूसरी ओर, Nifty भी 150.75 (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 19,564.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। टीसीएस के शेयरों में 5% जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में 4 % की वृद्धि दिखी। शुक्रवार को बंधन बैंक ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमें कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) पिछली बार के 887 करोड़ के मुकाबले घटकर 721 करोड़ रहा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 150.75 अंक यानी कि 0.78% ऊपर 19,564.50 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयरों की चाल में कमी दिखी। इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



