शेयर बाजार आज पहली बार 75,000 के लेवल के पार निकल गया है। सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 74,683 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी आज 24 अंक की गिरावट रही। ये 22,642 के स्तर पर बंद हुआ। सूत्रों के अनुसार, सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं और 18 शेयर गिरावट पर क्लोज हुए हैं।निफ्टी के 50 में से 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 शेयर गिरावट पर क्लोज हुए हैं।
मीडिया की माने तो, बैंक निफ्टी में 148.55 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 48,730.55 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयर ही बढ़त पर क्लोज हो पाए हैं और 8 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग देखी गई है। चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.83 फीसदी की ऊंचाई के साथ टॉप गेनर है और इसके बाद फेडरल बैंक 0.91 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी मजबूती के साथ ट्रेड क्लोज हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे