शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 180 अंक की गिरावट के साथ 65,252 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 57 अंक फिसला है, यह 19,386 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 57 अंकों की गिरावट देखने को मिली। मीडिया की माने तो, मार्केट क्लोजिंग के वक्त शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 180.96 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 65,252.34 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE भी 57.30 अंक टूटा और बाजार के बंद होने के वक्त 19,386.70 अंकों पर सैटल हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 तेजी में देखने को मिली है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं IT, FMCG और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, इंफ्रा, फार्मा शेयरों में बिकवाली के साथ बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में लिस्टिंग के चौथे दिन भी लोअर सर्किट लग गया है। आज कंपनी का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 213.45 पर आ गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें