शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 65,512 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 109 अंक की गिरावट रही। ये 19,528 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिली है। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर तेजी के साथ और 18 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ और 37 गिरकर बंद हुए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज के ट्रेड में एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, एफएणसीजी, मेटल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया, रियल एस्टेट, सरकारी बैंकों का इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुआ है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे