शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 104 अंक की बढ़त के साथ 72,748 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही, ये 22,055 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिली है। मीडिया की माने तो, निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 16 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है।
जानकारी के अनुसार, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ जबकि ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले यानी निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 5.01 फीसदी, एमएंडएम 3.31 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए हैं। जेसडब्ल्यू स्टील 2.81 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.76 फीसदी और अपो हॉस्पिटल्स 2.63 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। निफ्टी के टॉप लूजर्स में यूपीएल 2 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें