शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को फ्लैट कारोबार देखने को मिला। मीडिया सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, Sensex 68 अंक गिरकर 66,532 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Nifty में भी 20 अंक की गिरावट रही। ये 19,733 के स्तर पर बंद हुआ। आज Sensex के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली है। कोल इंडिया का शेयर आज 5% से ज्यादा चढ़ा है।
मीडिया की माने तो, घरेलू शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। रियल एस्टेट एवं पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के बीच सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए। आज IDBI बैंक का शेयर आठ फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं, पावरग्रिड में पांच फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली। BSE Sensex पर पावरग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 5.11 फीसदी लुढ़ककर क्लोज हुआ। वहीं, बजाज फिनजर्व में 1.60 फीसदी टूट देखने को मिली। इनके अलावा इंडसइंड बैंक, एसबीआई, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर क्लोज हुए। इनके अलावा एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और एचयूएल के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें