वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी आज 1 अप्रैल को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,254 और निफ्टी ने 22,529 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद मार्केट थोड़ा नीचे आया सेंसेक्स 363 अंक की बढ़त के साथ 74,014 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की तेजी रही, ये 22,462 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली है।
मीडिया की माने तो, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बड़ी तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.35 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 386.91 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 6.44 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें