Sensex Closing Bell: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex 542 अंक टूटा, Nifty 19400 से फिसला

0
188

घरेलू शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बीएसई Sensex 542.10 (0.82%) अंकों की गिरावट के साथ 65,240.68 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, Nitfy 144.90 (0.74%) अंक टूटकर 19,381.65 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार की गिरावट में रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों का सबसे अधिक योगदान रहा। दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिखी।

मीडिया की माने तो, अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का PAT सालाना आधार पर 469 करोड़ रुपये से बढ़कर 674 करोड़ रुपये हो गया। वहीं जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 25,438 करोड़ रहा। Q1 FY24 में अदाणी पावर का राजस्व सालाना आधार पर 16.8% बढ़कर 18,109 करोड़ हो गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA 41.5% उछलकर 10,618 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि PAT 83.3% की वृद्धि के साथ 8,759 करोड़ हो गया। डाबर लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि जून 2023 को समाप्त तिमाही में उसकी समेकित आय उम्मीदों के अनुरूप रही। समीक्षाधीन तिमाही में एफएमसीजी कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5% बढ़कर 464 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 11 पर्सेंट उछलकर 3,130 करोड़ रुपये हो गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here