शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 617 अंक फिसलकर 73,885 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 216 अंक की गिरावट रही। ये 22,488 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार बंद होते समय निफ्टी के 50 में से केवल 10 शेयर तेजी के साथ बंद हो पाए हैं और 40 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा है
जानकारी के अनुसार, बीएसई सेंसेक्स में 30 में से सिर्फ 7 शेयर ही तेजी के साथ बंद हो पाए जबकि 23 शेयरों को गिरावट में क्लोजिंग से संतोष करना पड़ा। आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहा और 1.14 फीसदी चढ़ा जबकि एक्सिस बैंक 1 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ। एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में बढ़त के हरे निशान में ट्रेडिंग बंद हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें