शेयर बाजार में आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को मामूली बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 14 अंक बढ़कर 66,023 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी फ्लैट 19,674 के स्तर पर क्लोज हुआ। मीडिया की माने तो, कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी के 30 शेयरों में 24 तेजी के साथ और 26 लाल निशान में बंद हुए। बजाज फाइनेंस के शेयर में आज 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक 154 अंकों के उछाल के साथ 44,766 अंकों पर क्लोज हुआ है तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 110 अंकों के उछाल के साथ 19,842 अंकों पर क्लोज हुआ है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 266 अंक या 0.66 फीसदी के उछाल के साथ 40,405 अंकों पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग और मिड कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स भी शानदारी तेजी के साथ बंद हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें