हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 के स्तर तक पहुंचा। बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 72,568 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 247 अंक चढ़कर 21,894 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी और ये सेक्टर्स टॉप गेनर्स रहे।
मीडिया की माने तो, IT और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स 5.14% की तेजी के साथ बंद हुआ। FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर 120.80 रुपए या 8.08% चढ़कर 1,615 रुपए पर बंद हुआ। TCS 3.92% चढ़कर 3,882 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा कोफोर्ज 5.71%, HCL टेक्नोलॉजीज 4.65%, विप्रो 3.97%, LTI 4.63% और एम्फेसिस 3.81% बढ़कर बंद हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें