शेयर बाजार में आज यानी सोमवार (18 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स 168 अंक की गिरावट के साथ 71,315 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 38 पॉइंट की गिरावट रही। ये 21,418 के स्तर पर क्लोज हुआ। IRCTC के शेयर में आज 93.20 रुपए (11.94%) की तेजी देखने को मिली है और ये 874.05 रुपए पर बंद हुआ।
मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली है। आज फार्मा, मेटल और इंफ्रा शेयरों में तेजी रही। वहीं रियल्टी, बैंकिंग, IT और FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 83.06 रुपए पर बंद हुआ। वहीं आज के ट्रेड में ऑटो, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



