लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 2000 अंकों की बढ़त लेकर 76,738 पर पहुंच गया। यह सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई 23,338 पर पहुंच गया। इसमें 650 अंक से ज्यादा की तेजी देखने मिली।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सामने आए एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार के तीसरी बार लौटने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं। मंगलवार को नतीजे सामने आ जाएंगे। अगर शुक्रवार की बात करें तो बाजार रिकवर हुए थे और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22,530 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 75 अंक चढ़कर 73,961 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 301 अंक चढ़कर 48,983 पर बंद हुआ था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें