सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहा था। जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में आज यानी 23 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 445 अंक चढ़कर 71,868 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 145 अंक की तेजी रही। ये 21,716 के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।
मीडिया की माने तो, मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी दिखी। वहीं मीडिया सेक्टर के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई। सोनी और जी के बीच विलय का करार टूटने के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रेसिम और बीपीसीएल के शेयर में देखने को मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें