शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 275 अंक की बढ़त के साथ 65,930 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही। ये 19,783 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया की माने तो, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और सिर्फ 12 में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी दर्ज की गई और 20 शेयर गिरावट के दायरे में क्लोज हुए हैं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76 फीसदी, टाटा स्टील 1.45 फीसदी, टाइटन 1.44 फीसदी ऊपर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.24 फीसदी की बढ़त रही और सन फार्मा 1.18 फीसदी ऊपर बंद हुआ। टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ रहा। टॉप गेनर्स में एसबीआई लाइफ 2.72 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 2.24 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 2.22 फीसदी, हिंडाल्को 1.86 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.75 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें