60 और 70 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस शर्मिला टेगौर आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। शर्मिला टेगौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1944 में कानपुर के टैगोर परिवार में हुआ था। मीडिया की माने तो, एक्ट्रेस को शुरुआत से ही डांस और एक्टिंग का बेहद शौक था। शर्मिला महज 13 साल की थीं जब उनके पास सत्यजीत रे की फिल्म का ऑफर आया। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। शर्मिला आज भी कुछ फिल्मों में नजर आती हैं और उनकी एक्टिंग की कायल दुनिया आज भी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शर्मिला टेगौर ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘अपुर संसार’ से की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अपनी पहली ही फिल्म से शर्मिला ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसी फिल्म की वजह से उन्हें ‘कश्मीर की कली’ के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर में कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया। जिनमें “आराधना”, “अमर प्रेम”, “नमकीन”, “कश्मीर की कली”, “चुपके-चुपके”, “मौसम” आदि शामिल हैं। शर्मिला टैगोर को बचपन से ही अभिनय में रुची थी। इस दौरान उन्होंने कई रिपोर्टेड प्लेज में अभिनय किया था। जिसके बाद साल 1959 में उन्होंने सत्यजीत रे की ‘अपू ट्राइलॉजी’ का एक भाग जो कि ‘अपूर संसार’ का अंग्रेजी अनुवाद था में 20 मिनट का रोल प्ले किया था । हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने अनेक थिएटर और कई नाटकों में अपना हुनर दिखाया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें