मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने हाल में संपन्न हुए सिक्किम विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह फैसला लिया है। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उपाध्यक्ष बाइचुंग भूटिया को बरफुंग सीट से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसएकेएम) उम्मीदवार रिकशाल दोरजी भूटिया के हाथों हार मिली थी। यह चुनावों में उनकी छठी हार है। बाईचुंग भूटिया 2014 में राजनीति में आए थे। उस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें दार्जीलिंग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में हमरो सिक्किम पार्टी का गठन किया। इसके बाद उन्होंने 2019 में सिक्किम में हुए विधायसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा लेकिन, दोनों सीटों पर हार मिली। पिछले वर्ष उन्होंने अपनी पार्टी का विलय पवन चामलिंग नीत एसडीएफ में कर दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूटिया ने कहा, ‘सबसे पहले मैं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई देना चाहता हूं। सिक्किम की जनता ने उन्हें शानदार जनादेश दिया है। मुझे उम्मीद है कि एसकेएम सरकार अपने वादों को पूरा करेगी और सिक्किम को सभी क्षेत्रों में एक नयी ऊंचाई पर ले जाएगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘2024 के चुनाव नतीजों के बाद मुझे अहसास हुआ कि राजनीति मेरे लिए नहीं बनी है। इसलिए मैं सभी तरह की चुनावी राजनीति से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेता हूं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें