Singapore open : पी.वी. सिंधु टूर्नामेंट के सिंगल्स सेमीफाइनल में

0
230
Singapore open : पी.वी. सिंधु टूर्नामेंट के सिंगल्स सेमीफाइनल में
Singapore open : पी.वी. सिंधु टूर्नामेंट के सिंगल्स सेमीफाइनल में Image Source : Twitter @BAI_Media

पी.वी. सिंधु सिंगापुर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्‍होंने कल हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की हॉन यू को 17-21, 21-11, 21-19 से हराया।

आज एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल में साइना नेहवाल का मुकाबला जापान की आया ओहोरी से होगा। पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में एच.एस. प्रणय का मुकाबला जापान के कोडाई नारोका से होगा।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @BAI_Media

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here