सीतापुर जिले के थाना रेउसा इलाके में बुधवार देर रात 50 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। खड्ड में पानी भरा हुआ था। हादसे में करीब 20 लोग जख्मी हो गए जिनमें से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ जा रही मजदूरों से भरी एक बस 28 दिसंबर की देर रात सड़क किनारे अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। मीडिया की माने तो इस हादसे में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा सीतापुर जिले के थाना रेउसा क्षेत्र के इटौली गांव के पास हुआ है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, तबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक निजी बस से जा रहे थे। बुधवार देर रात निजी बस थाना रेउसा के खुरवलिया के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया को पार करते हुए खड्ड में जा गिरी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Sitapur #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें