Skoda Slavia और Kushaq के नए एडिशन हुए लॉन्‍च

0
49
Skoda Slavia और Kushaq के नए एडिशन हुए लॉन्‍च

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान कार Slavia के Monte Carlo और Sportline एडिशन को लॉन्‍च कर दिया गया है। वहीं Kushaq के Sortline एडिशन को भी लॉन्‍च कर दिया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। दोनों के नए एडिशंंस को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। स्‍कोडा की ओर से स्‍लाविया के मोंटे कार्लो और स्‍पोर्टलाइन एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इसके पहले कंपनी की ओर से सामान्‍य स्‍लाविया को ऑफर किया जाता है। Monte Carlo एडिशन में कंपनी की ओर से ब्‍लैक कलर का खासतौर पर उपयोग किया गया है और सेडान कार के लोगो और नाम को भी ब्‍लैक थीम पर रखा गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Skoda Slavia के Monte Carlo और Sportline एडिशन में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इनमें ड्यूल टोन रूफ के साथ सनरूफ, ब्‍लैक विंडो गार्निश, ब्‍लैक ओआरवीएम कवर, 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, स्‍पोर्टी साइड स्‍पॉयलर, फ्रंट में ब्‍लैक रेडिएटर ग्रिल को दिया गया है। वहीं इंटीरियर में भी रेड और ब्‍लैक थीम को रखा गया है। जिसके साथ ही रेड कलर का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रेड एसेंट डैशबोर्ड, एल्‍यूमिनियम पैडल्‍स, आर्मरेस्‍ट, डोर साइड पैनल पर रेड कलर का उपयोग किया गया है। दोनों फ्रंट सीट पर वेंटिलेटिड सीट्स को भी दिया गया है। रियर सीट पर Monte Carlo की बैजिंग को भी दिया गया है। 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी इसमें मिलता है। वहीं Kushaq में 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Skoda Slavia के Monte Calro Edition में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग के साथ 40 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। स्‍कोडा स्‍लाविया के नए Monte Carlo एडिशन की एक्‍स शोरूम  15.79 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 18.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। सेडान कार के Sportline एडिशन को 14.05 लाख रुपये से लेकर 16.75 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। Skoda Kushaq Sportline एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 14.70 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये है और इसके Monte Carlo एडिशन को 15.90 लाख रुपये से लेकर 18.60 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। लॉन्‍च करते समय कंपनी की ओर से बताया गया है कि पहली पांच हजार बुकिंग पर ग्राहकों को अतिरिक्‍त 30 हजार रुपये के बेनिफिट दिए जाएंगे। यह ऑफर छह सितंबर तक मान्‍य रहेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here