Skoda Slavia Anniversary Edition और Kushaq Lava Blue Edition हुई लॉन्च

0
166

चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी Skoda ने भारत में सेडान सेगमेंट में Slavia Anniversary Edition और मिड साइज SUV में Kushaq का Blue Edition लॉन्च कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  कंपनी ने Slavia Anniversary Edition को एक्स शोरूम कीमत 17.27 लाख रुपए पर पेश किया है, जबकि Kushaq Lava Blue Edition को 17.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। Skoda  की ये दोनों ही मॉडल अपने-अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार में से एक हैं। दोनों ही मॉडल को अपडेटेड ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टॉर सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

मीडिया की माने तो, Skoda Slavia Anniversary Edition के इंटीरियर में लोगों को कुछ बदलाव नजर आएंगे जैसे कि एनिवर्सरी एडिशन स्क्फ प्लेट के साथ स्टीयरिंग व्हील पर एनिवर्सरी एडिशन बैज नजर आएगा। एल्युमीनियम पेडल के साथ डैशबोर्ड में 25.4cm का इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, साथ ही स्कोडा प्ले ऐप्स और वायरलेस स्मार्टलिंक सपोर्ट भी दिया गया है। सिस्टम सबवूफर और 380 वॉट ऑडियो सिस्टम के साथ मिलेगा। कंपनी ने Skoda Kushaq  के Kushaq Lava Blue Edition को स्टाइल वेरिएंट के ऊपर पेश किया है। कंपनी ने नई  Lava Blue Edition में क्रोम-फिनिश फ्रंट ग्रिल, साइड क्लैडिंग पर क्रोम इंसर्ट, एल्युमिनियम पैडल, ‘एनिवर्सरी वर्जन’ वैज, बी-पिलर और स्कफ प्लेट पर ‘एनिवर्सरी वर्जन’ ब्रांडिंग और एनिवर्सरी वर्जन व्यू दिया है।                                                                                                                                #dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here