SL vs AFG: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

0
105

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसांका के शतक और अविष्का फर्नांडो के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पहले वनडे में नाबाद 210 रन बनाने वाले निसांका ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 101 गेंद पर 118 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने फर्नांडो के साथ पहले विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की।

जानकारी के अनुसार, इन दोनों के अलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 29 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। श्रीलंका ने 35.2 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन बना कर जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 266 रन बनाए थे। उनकी तरफ से रहमत शाह (65) और अजमतउल्लाह उमरजई (54) ने अर्धशतक जमाए। श्रीलंका की तरफ से प्रमोद मधुसन ने तीन जबकि असिता फर्नांडो, दुनिथ वेलागे और अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट लिए। अब इन दोनों टीम के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here