श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 46 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 381 रन बनाए। निसांका और अविष्का फर्नाडो ने श्रीलंका की पारी का आगाज किया। फर्नांडो 88 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 26.2 ओवर में 182 रन की साझेदारी हुई।
मीडिया की माने तो, लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन और दुष्मंथा चमीरा की बदौलत श्रीलंका ने टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। पहले दस ओवर में ही मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर दबदबा बना लिया। हालांकि, अजमतुल्लाह उमरजई (149) और मोहम्मद नबी (136) के बीच छठे विकेट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी हुई। दोनों के बीच 242 रनों की साझेदारी की हुई, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़े। जब तक दोनों क्रीज पर थे तब तक लगा की अफगानिस्तान मैच जीत लेगी, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका ने 42 रन से मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन ही बना सकी। मदुशन ने चार विकेट चटकाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें