मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के स्पिनर महेदी हसन ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैचों में हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने मेहमान गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में मेहदी ने बेहद ही कंजूसी से गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 2.80 की इकोनॉमी से 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। महेदी ने पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के 2012 में मेंस टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर, 12 रन, 4 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। महेदी हसन की इस गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इसके साथ ही बांग्लादेश टीम ने भी इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 6, कुसल परेरा 0, दिनेश चांडीमल 4, कप्तान चैरिथ असलांका 3, कामिंदु मेंडिस 21 और जेफरी वांडरसे ने 7 स्कोर किया। दासुन शनाका ने 25 गेंदों पर 35 रन की नाबाद पारी खेलकर श्रीलंका का स्कोर 132 के पार पहुंचाया। महेश तीक्षणा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 4 विकेट लेने वाले महेदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 133 रन के टारगेट को बांग्लादेश ने 21 गेंद पहले ही 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। बांग्लादेश की शुरुआत तो खराब रही। पहली ही गेंद पर नुवान तुषारा ने परवेज हुसैन इमोन को LBW आउट किया। इसके बाद तंजीद हसन तमीम और कप्तान लिटन दास के बीच 74 रनों की पार्टनरशिप हुई। 9वें ओवर में दास 32 के स्कोर पर कैच आउट हुए। इसके बाद तंजीद हसन और तौहीद हृदोय ने अपनी टीम को जीत दिला दी। तंजीद 47 गेंदों पर 73 रन और तौहीद 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें