श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को धनंजय डी सिल्वा की टीम ने 192 रन से अपने नाम कर लिया है। मीडिया की माने तो, इसी के साथ 2 मैच की सीरीज में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप भी कर दिया है। पहले टेस्ट में श्रीलंका को 328 रन से जीत मिली थी।
सूत्रों के अनुसार, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने पहली पारी में 531 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 178 रन ही बना सका। दूसरी पारी में लीड के साथ श्रीलंका ने 7 विकेट पर 157 रन बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश को 511 रन का टारगेट दिया। बांग्लादेश चौथी इनिंग्स में 318 रन पर ऑलआउट हो गया और मैच हार गया। इसी के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश पर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहला मैच श्रीलंका 328 रन से जीता था।
श्रीलंका की ओर से 25 साल के ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली इनिंग्स में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में टीम को 3 विकेट दिलाए। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए। हालांकि टीम टारगेट चेज नहीं कर सके। ओपनर नहीं चले, लेकिन मिडिल ऑर्डर मोमिनुल हक 50 रन, शाकिब अल हसन 36 रन बना कर आउट हुए। वहीं, मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 81 रन की पारी खेली।
बता दें कि, श्रीलंका की ओर से पेसर लहिरू कुमारा को 4 विकेट मिले। वहीं, कामिंडु मेंडिस को 3 विकेट हासिल हुए। प्रभात जयसूर्या को 2 और विश्वा फर्नांडो को 1 विकेट हासिल हुआ। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 157 रन ही बना सका। इस स्कोर पर 7 विकेट खोकर टीम ने पारी घोषित कर दी। इकलौता अर्धशतक एंजेलो मैथ्यूज ने लगाया उन्होंने 56 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूट ने 4 विकेट लिए। वहीं, खालेद अहमद ने 2 विकेट लिए और शाकिब को 1 विकेट मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें