SL vs NZ टी-20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 5 रन से हराया, सीरीज 1-1 से की बराबर

0
40
SL vs NZ टी-20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 5 रन से हराया, सीरीज 1-1 से की बराबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स की दमदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को पांच रनों से हरा दिया। श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 109 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई। फर्ग्यूसन ने इस मैच में तीन विकेट लिए और ये उन्होंने हैट्रिक से लिए। फिलिप्स ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है। ये न्यूजीलैंड द्वारा टी20 इंटरनेशनल में बचाया गया सबसे कम स्कोर है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। फर्ग्यूसन पांच महीने बाद टीम में वापसी कर रहे थे और आते ही उन्होंने कमाल कर दिया। वह अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका। शुरुआत में फर्ग्यूसन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुहाल किया तो अंत में फिलिप्स की फिरकी ने न्यूजीलैंड की जीत की इबारत लिखी। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कुसल मेंडिस महज दो रन बनाकर आउट हो गए। यहां से लगातार विकेट गिरते रहे। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा फर्ग्यूसन का शिकार बने। आठवें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर फर्ग्यूसन ने कामिंडु मेंडिस और श्रीलंकाई कप्तान चरिथा असालंका को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बीच में मिचेल ब्रेसवेल ने दो विकेट निकाल श्रीलंका को और कमजोर कर दिया। अंत में ग्लेन फिलिप्स ने तीन अहम विकेट लेकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। फिलिप्स ने महीष तीक्षणा, महीशा पथिराना और निसंका को शिकार पर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। वानिंडु हसारंगा ने चार और पथिराना ने तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। कीवी टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंक में जा सके। विल यंग ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जोस क्लार्कसन ने 24 और कप्तान सैंटनर ने 19 रनों की पारी खेली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here