श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज, 18 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज बराबरी पर है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलंबो की आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी सपोर्टिव मानी जाती है। स्पिनरों के लिए इस पिच पर विकेट निकालने के मौके बनते हैं, जहां उन्हें अच्छा टर्न और उछाल मिलता है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, पहली पारी का औसत स्कोर 147 है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल पांच मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान श्रीलंका ने कुल चार मैच जीते हैं, जबकि दूसरे टी20 में मिली जीत जिम्बाब्वे की पहली जीत थी।
दोनों टीमों की स्क्वॉड
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, कामिन्दु मेंडिस, मथीशा पथिराना।
जिम्बाब्वे टीम: क्रेग एर्विन, तिनशे कामुनहुकामवे, ब्रायन बेनेट, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टोनी मुनयोंगा, आइंस्ले एनडलोवु, मिल्टन शुम्बा , कार्ल मुम्बा, जॉयलॉर्ड गम्बी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें