Social Media पर नौकरी का ऐड देख ठगी गई महिला, अकाउंट से उड़ गए 5 लाख

0
180
Social Media पर नौकरी का ऐड और महिला के अकाउंट से उड़ गए 5 लाख
Social Media पर नौकरी का ऐड और महिला के अकाउंट से उड़ गए 5 लाख

सोशल मीडिया पर हमें कई तरह के पोस्ट नजर आते हैं। कई बार बेहतरीन जॉब वाली पोस्ट भी नजर आती है, जिसमें अच्छी सैलरी, पोस्ट और तमाम दूसरी डिटेल्स को दिखाया जाता है। मगर ऐसे बहुत से मामले में स्कैमर्स की चाल होती है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, ऐसे ही एक स्कैम में फंसकर मुंबई की एक महिला ने 5 लाख रुपये गंवा दिए हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब स्कैमर्स ऐसे ऑनलाइन पोस्ट से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर आपकी छोटी से गलती आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है। कुछ ऐसा ही मुंबई की एक महिला के साथ हुआ। अच्छी नौकरी का झांसा देकर बदमाशों ने उससे 5 लाख रुपये की ठगी की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित महिला ने इंस्टाग्राम पर जॉब का एक पोस्ट देखा था। इसी के चक्कर में उनके साथ ठगी हो गई।

इन प्लेटफॉर्म्स पर एक छोटी सी गलती से आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं।  मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसा ही कुछ मुंबई में 26 साल की एक महिला के साथ हुआ, जिसके साथ नौकरी के नाम पर स्कैमर्स ने 5 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट्स की मानें तो महिला को इंस्टाग्राम पर जॉब की एक पोस्ट मिली थी, जिसमें फंसकर उसके साथ ये ठगी हुई है।

Image : Representative Image

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here