स्पाइस जेट की एक फ्लाइट को बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में गडबडी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्पाइस जेट की एक फ्लाइट को बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
मीडिया के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, दिल्ली से नासिक के लिए गुरुवार सुबह उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को ऑटो पायलट में गड़बड़ी के कारण बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। विमानन नियामक डीजीसीए की ओर से यह सूचना दी गई है। मीडिया की माने तो, डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि स्पाइसजेट की बी737 विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है।