SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया

0
99

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेला गया। मीडिया की माने तो ,इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने पहली जीत की तलाश में थी और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह तलाश खत्म हुई और उन्होंने हार्दिक पांड्या की कप्कानी वाली मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए। हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पिछला रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज था। बेंगलुरु ने 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर 63, ट्रैविड हेड ने 24 बॉल पर 62 रन और हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन बनाए। ऐडन मार्करम ने 28 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या और जेराल्ड कूट्जी को एक-एक विकेट मिला।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 246 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में 38 सिक्स लगे। 18 हैदराबाद तो 20 सिक्स मुंबई की तरफ से लगे। अगर बात करें हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 22 मैच खेले गए है, जिसमें 10 मैचों में हैदराबाद और मुंबई ने 12 मैच में जीत मिली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here