SRH vs PBKS: पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL का 23वां मुकाबला होगा आज

0
114

पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला मुल्‍लानपुर में खेला जाएगा। पंजाब और हैदराबाद दोनों ही टीमें इस समय फॉर्म में हैं क्‍योंकि दोनों ने अपने पिछले मैच जीते हैं। मीडिया की माने तो, पंजाब ने गुजरात जबकि हैदराबाद ने गत चैंपियन चेन्‍नई को मात दी थी। पंजाब और हैदराबाद जीत के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाते हुए नजर आएंगी और ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर इस मैच में उतरेंगी और नवनिर्मित महाराज यादविंदर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस सिर्फ दूसरे आईपीएल मैच में पावर प्ले में टीम का प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा। दोनों टीमों की गेंदबाजी चिंता का विषय है। पंजाब की टीम को डेथ ओवरों में जूझना पड़ा है जबकि सनराइजर्स के गेंदबाज नई गेंद से काफी महंगे साबित हुए हैं।पंजाब के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा छह विकेट के साथ उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं लेकिन डेथ ओवरों के विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी टीम के लिए चिंता की बात है। लेग स्पिनर राहुल चाहर महंगे साबित हुए हैं लेकिन हरप्रीत बराड़ ने जरूर अच्छा किया है। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकटए मयंक मार्कंडे और भुवनेश्वर ने काफी रन दिए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा (इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह)।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here