नया साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होने जा रहा है। गाड़ी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो सकती है। हाल ही में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में 50% टैक्स पर सहमति जताई गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, GST काउंसिल की मीटिंग लगातार चल रही है, जहां पर कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। जीएसटी की 48वीं बैठक में ऑटो सेक्टर से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया है। मीटिंग में एसयूवी गाड़ियों की परिभाषा तय करने के साथ-साथ उन पर 22% का कंपनसेशन सेस लगाने पर सहमति जताई गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक में कुछ जरूरी फैसले लिए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की परिभाषा को तय किया गया है। यह फैसला किया गया है कि अब SUV पर 22% कंपनसेशन सेस लगेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें