Swachh Survekshan Award 2023: भारत मण्डपम में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह हुआ शुरू, इंदौर और सूरत को एक साथ मिला प्रथम पुरस्कार

0
149
Source: @CMMadhyaPradesh
Source: @CMMadhyaPradesh

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकरी के अनुसार भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हो गया है। स्वछता सर्वेक्षण में अव्वल आये शहरों के नाम की घोषणा हो गई है। राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने स्वयं इन पुरस्कारों की घोषणा की। इस सर्वेक्षण की थीम ‘वेस्ट टू वेल्थ’ थी। सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के इंदौर को लगातार सातवीं और गुजरात के सूरत को पहली बार प्रथम पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि, इंदौर और सूरत को एक साथ प्रथम पुरस्कार मिला है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के साथ-साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश को भी देश का दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। देश का सबसे स्वच्छ राज्य महाराष्ट्र बना है। मध्य प्रदेश को मिले स्वच्छता अवॉर्ड को लेने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंच पर पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम को यह पुरस्‍कार दिया। बता दें कि, देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़ बना है।

मीडिया की माने तो, मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है। हालांकि इस बार इंदौर के साथ-साथ गुजरात के सूरत को भी पहला स्थान मिला है। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में दो शहरों को पहला स्थान मिला हो। इंदौर के अलावा अब गुजरात का सूरत भी संयुक्त रूप से देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here