Swaminarayan Akshardham: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, सामने आई भव्य तस्वीर

0
283

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के बाहर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बनकर तैयार हो गया है। अगले महीने इस मंदिर का उद्घाटन होगा। दरअसल, 8 अक्टूबर को अमेरिका के न्यू जर्सी में एक नए हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मंदिर, भारत के बाहर बना और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा। बता दें कि इस मंदिर को अमेरिका के न्यू जर्सी में रॉबिन्सविल टाउनशिप में बनाया गया है। ये मंदिर अमेरिका के मशहूर न्यूयॉर्क शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है और राजधानी वॉशिंगटन डीसी से लगभग 289 किलोमीटर दूर है। इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको दिल्ली में बने अक्षरधाम मंदिर की भी जरूर याद आई होगी। दरअसल इसे अक्षरधाम समिति द्वारा ही बनाया गया है।

मंदिर का निर्माण स्वामीनारायण अक्षरधाम समिति ने साल 2011 में शुरू किया था। वहीं अब लगभग 12 साल बाद ये भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। ये मंदिर 183 एकड़ में फैला हुआ है, इसे बनाने में पूरे अमेरिका से आए 12 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों यानी वॉलंटियर्स ने मदद की है। धार्मिक ग्रंथों से प्रेरणा लेते हुए यहां 10 हजार से ज्यादा मूर्तियां और कलाकृतियां बनाई गई हैं। अगले महीने की 8 तारीख को इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here