इस साल टी-20 विश्व कप 2024 आगामी जून में वेस्टइंडीज और USA में संयुक्त रूप से खेला जाना है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में शमर जोसेफ और शिमरन हेटमायर को भी मौका मिला है। सुनील नरेन टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, जबकि आंद्रे रसेल को मौका मिला है।
शिमरन हेटमायर की हुई वापसी, शमर जोसेफ को मिला मौका
मीडिया की माने तो, टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई वेस्टइंडीज की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तानी जहां रोवमन पॉवेल के कंधों पर रहेगी तो वहीं टीम में शिमरन हेटमायर की वापसी देखने को मिली है जिनको इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई टी20 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की जीत में गेंद से अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदाबाज शमर जोसेफ को पहली बार वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल किया गया है।
विंडीज टीम जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी तो वहीं वह दूसरा मैच 9 जून को यूगांडा जबकि तीसरा और चौथा ग्रुप मैच 13 और 18 जून को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। बता दें कि विंडीज टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
West Indies reveal their ICC Men’s #T20WorldCup 2024 squad 👀https://t.co/AEAc0okuoD
— ICC (@ICC) May 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें